Activities
प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी त्रिनेत्र गणेषजी मेला 2025 दिनांक 27.8.2025 से 28.8.2025 तक दो दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन होता। जिसमें दूर दराज से देषी/विदेषी पर्यटक भाग लेते है। लाखों की तादाद में भक्त लोग गाते बजाते , नाचते कुदते हुए आते है। जगह जगह यात्रीयो के लिए भण्डारे का लगाये जाते हैं। यात्रीयों की मनुहार कर उनको चाय, सिकंजी, कचैरी, पकोडी, विभिन्न प्रकार के व्यजन बनाये जाते हैं। प्रतिवर्ष भाद्रपद चतुर्थी को मेले का आयोजन होता हैं व घर-घर में भगवान गणेषजी की पूजा अर्चना की जाती है व मंगल कामना की जाती है।
Organized By
How to reach